सहरसा, दिसम्बर 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।बीते छह महीने के दौरान दूसरी बार निगरानी की टीम ने पतरघट अंचल कार्यालय में धावा बोला है। जुलाई महीने में निगरानी की टीम द्वारा भ्रष्टाचारी सीओ और आपरेटर को गिरफ्तार किया था।जिसके बाद दुबारा दिसम्बर महीने में मंगलवार को निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दो डीएसपी सहित नौ सदस्यीय निगरानी टीम ने खाते परिमार्जन के लिए पांच हजार रूपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। परिवादी पतरघट प्रखंड के धबौली रणबहादुर सिंह, पिता स्व रामजी सिंह द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी राजस्व कर्मचारी के द्वारा इनके जमीन के परिमार्जन करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत...