चंदौली, मई 8 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। टिमिलपुर गांव में जल निगम के दो ट्यूबवेल हैं। इसमें प्रथम ट्यूबवेल की बोरिंग खराब हो गई थी। काफी हो हल्ला मचाने पर छह माह पूर्व बोरिंग कराई गई लेकिन उसे उसी हाल में छोड़ दिया गया है। विभागीय उदासीनता के चलते इसे अब तक चालू नहीं किया गया है। इससे गर्मी में पानी का संकट गहरा गया है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। शीघ्र प्रथम ट्यूबवेल शुरू नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। जलनिगम की ओर से टिमिलपुर गांव में तीन लाख लीटर की पानी टंकी को भरने के लिये जल निगम की ओर से दो ट्यूबवेल कई साल पहले लगाया गया है। जिसके माध्यम से तीन दर्जन गांवों को पेयजल आपूर्ति हजारों उपभोक्ताओं के घर होती थी। लेकिन बोरिंग के बाद इसे च...