लातेहार, जुलाई 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार निवासी पवन कुमार और सुशील सोनी के जेवर दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के जेवर चोरी कांड का घटना के छह महीने बाद भी खुलासा नही हो पाया है। इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के बारे में अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। बरवाडीह में अब तक की हुई सबसे बड़ी चोरी की इस घटना पर से रहस्य का पर्दा नहीं उठ पाया है। लोग यह जानने के लिए अब तक बेताब हैं कि आखिर किस चोर गिरोह ने इस जेवर चोरी की घटना को बड़ी सफाई के साथ अंजाम दिया था, जो अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बता दे कि 5 दिसम्बर 2024 की रात चोरों ने पवन कुमार और सुशील सोनी की जेवर दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की जेवरात की चोरी कर ली थी। इस घटना के खिलाफ व्यवसायी संघ ने भारी रोष जताया था और उक्त चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने की मांग पुल...