हापुड़, सितम्बर 10 -- छह महीने पूर्व थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन में सामान को लेकर हुए विवाद में गांव का नितिन बाटा दुश्मनी मानने लगा था। जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जिला बुलंदशहर थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव देवराला के जंगल में सूफियान की हत्या कर दी और शव की पहचान न हो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। मंगलवार की रात को नितिन बाटा की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर दो थानों के पुलिस बल के साथ पीएसी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद सीओ अनीता चौहान मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया। 25 वर्षीय मृतक सूफियान के पिता इसरार ने बताया कि घर में पुत्र खाने पीने की कैंटिन चलाता था। 18 अप्रैल को गांव का नितिन बाटा अपने साथी मनीष, अमित, गुलावठी निवासी पवन, आदेश, और गांव छज...