बदायूं, अप्रैल 20 -- मानसिक रोगियों के सामने फिर संकट आ गया है न तो मानसिक रोगियों को उपचार मिलेगा नहीं किसी को काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी। डाक्टर अवकाश पर चली गई हैं और ओपीडी खाली पड़ी है। ओपीडी के साथ-साथ देहात के अस्पतालों पर मानसिक रोग के कार्यक्रम भी नहीं हो पा रहे हैं। जिला पुरुष अस्पताल में ओपीडी में तैनात क्लीनिकल साइक्लाजिस्ट डॉ. सर्वेश कुमारी छह महीने के मैटरनिटी लीव पर गई हैं। इसके बाद से ओपीडी खाली हो गई है अब यहां मरीजों को उपचार देने के लिए कोई डाक्टर नहीं हैं। यहां 20 से 30 मरीज ओपीडी में रोजाना मरीज आते हैं लेकिन इन मरीजों को भी वापस लौटना पड़ रहा है। मरीजों को यहां से वापस कर दिया जाता है और कहा जाता है कि अब मेडिकल कालेज में जाकर दिखाओ। जिला अस्पताल में उपचार कम काउसलिंग की सुविधा ज्यादा है। क्लीनिकल डाक्टर छुट्टी पर गई ...