गढ़वा, फरवरी 21 -- भंडरिया, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार के आदेशानुसार हाइड्रोसिल ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सर्जन डॉ तरुण कुमार सर्जन ने सीएचसी के अंतर्गत विभिन्न गांवों से आए छह मरीजों का सफल हाइड्रोसिल ऑपरेशन किया गया। भंडरिया सीएचसी को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए पिरामल फाउंडेशन के कर्मी, एमपीडब्ल्यू और स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से 12 हाइड्रोसिल मरीजों की सूची तैयार की गई थी। उनमें छह मरीजों को ही ऑपरेशन के योग्य पाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में हाइड्रोसिल कैंप लगने से संबंधित बीमारी के मरीजों को राहत मिली। मौके पर पिरामल फाउंडेशन से शिल्पा सिंह, जयश्री देशमुख और भंडरिया सीएचसी से डॉ इमरान खान, एमटीएस संतोष टोप्पो, एमपीडब्ल्यू शीतल पवन तिर्की, अभिराम कच्...