शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के छह प्रमुख धार्मिक स्थलों को पर्यटन विभाग की वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। भाजपा सांसद अरुण सागर ने इन स्थलों के सौंदर्यीकरण और अवस्थापना सुविधाओं के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को पत्र लिखा था। इसमें ददरौल के कुरियाकला स्थित शिव मंदिर और मरेना के प्राचीन शिव मंदिर, कटरा का शिव मंदिर, जलालाबाद के चकचंद्रसेन स्थित स्वामी आत्मानंद आश्रम, सदर का विश्वनाथ मंदिर और सिद्धार्थ बुद्ध बिहार शामिल हैं। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा मंदिरों को पर्यटन मानचित्र पर लाकर स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने की है। सौंदर्यीकरण से न केवल सांस्कृतिक धरोहर संरक्षित होगी, बल्कि पर्यटन भी फलेगा। सांसद ने मंदिरों को कार्ययोजना में शामिल करने के लिए मंत्री का आभ...