बस्ती, जनवरी 28 -- बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में छह ब्लॉकों के 236 शिक्षक और माध्यमिक के 42 प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक शमिल होगे। प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग और कंप्यूटेशनल थिंकिंग और माध्यमिक शिक्षकों का नेतृत्व क्षमता विकिसत होगा। डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों में डिजिटल माध्यमों से सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का उपयोग के साथ ही बदलते परिदृश्य में हो रहे तकनीकी परिवर्तनों से परिचित कराना है। बताया विद्यालय के प्रधानाचार्यों में नेतृत्व क्षमता विकसित होनी चाहिए, जिससे वह छात्रों एवं कर्मचारियों का समुचित विकास करते हुए संस्थान को आगे ले जा सके। प्राचार्य ने मूल कार्...