लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- लगातार निर्देश, समीक्षा के बाद भी परिषदीय स्कूलों में नामांकन का गैप पूरा नहीं हो पा रहा है। नामांकन गैप पूरा करना शिक्षकों के लिए चुनौती बन गया है। शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन गैप पूरा न होने पर कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही बीईओ को भी नोटिसें जारी की गई हैं। नामांकन 30 सितम्बर तक चलना है। दो दिन का समय है। नामांकन में फिसड्डी छह ब्लॉकों के बीईओ को बीएसए ने दो दिन का अल्टीमेटम देकर नामांकन गैप पूरा कराने को कहा है। परिषदीय स्कूलों में नामांकन एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक चलता है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शैक्षिक सत्र 2023-24 की छात्र संख्या के अनुसार स्कूलों में नामांकन करने का निर्देश दिया गया। इसको लेकर पूरे जिले व हर स्कूल में अभियान चलाया गया। इसके बाद भी नामांकन गैप पूरा नहीं हो पा रहा है। शैक्...