महाराजगंज, जुलाई 30 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के छह ब्लाकों व नगरीय क्षेत्र में इस बार हर साल चलने वाला फाइलेरिया से बचाव का अभियान चलेगा। घुघली, सिसवा, पनियरा, मिठौरा, रतनपुर, फरेन्दा ब्लॉक तथा महराजगंज नगरीय क्षेत्र में चलने वाले अभियान में कुल 1319 टीमें आगामी 10 अगस्त से घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा देंगी। अभियान में 16.01 लाख लोगों को डोज देने का लक्ष्य है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि एमडीए अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस बार शत-प्रतिशत परिणाम आधारित अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है। लोगों को हाथीपांव, हाइड्रोसील व महिलाओं के स्तन में सूजन के कारक फाइलेरिया से बचाने के लिए निर्धारित मात्रा में टीम अपने सामने दवा खिलाएं। सफल पूर्वक अभियान के लिए पूरी तैयारी और सामग्री ...