अररिया, मई 17 -- सिकटी पुलिस ने शैदाबाद नूना नदी के पास गुरूवार शाम की कार्रवाई सिकटी। एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने गुप्त सुचना पर शैदाबाद नूना नदी किनारे बहियार के पास छह बोरी में 669 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया। पुलिस पर नजर पडते ही शराब तस्कर शराब की बोरी फेंककर मक्का खेत के रास्ते भाग निकलने मे सफल रहा। सिकटी के दारोगा हीरालाल राय ने बताया कि गुरूवार शाम वे सशस्त्र बल के साथ संध्या गस्ती पर थे कि थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा बताया गया कि नूना नदी किनारे से माथे पर बोरी मे शराब का खेप नेपाल से आने वाला है सूचना सत्यापन के लिए शैदाबाद पहुंचे तो देखा गया कि नदी के पश्चिम तरफ 6 लोग सर पर शराब की बोरी लेकर आ रहा है। पुलिस पर नजर पडते ही शराब की बोरी फेंक मक्का खेत की तरफ भाग गया। सशस्त्र बल द्वारा उसका पीछा किया गया परन्तु तस...