हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस। पिछले दिनों माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित की गई। मंडलीय टीम में जनपद की महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। हरचरन दास कन्या इंटर कालेज की छह खिलाड़ियों ने पदक जीतकर नाम रोशन किया। 69 वीं प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता 2025-26 जोकि लखनऊ में आयोजित की गयी थी। जिसमें अलीगढ मण्डल के हाथरस जनपद के सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज की 6 होनहार बालिकाओं ने पदक प्राप्त किये एवं अपने मण्डल का नाम रोशन किया। छात्रा नेना सेनी,परी पौरूष और राधिका ने सिल्वर पदक जीता। तो वहीं दीपिका, राधिका कुशवाह और मुस्कान कुमारी ने ब्राउज मैडल जीते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...