फरीदाबाद, फरवरी 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एचवीपीएनएल(हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ) बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए छह बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने जा रहा है। किसी में पैनल सेट बदला जाना है तो किसी में ट्रांसफार्मर। इससे गरमी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने पर बिजली आपूर्ति ठप नहीं होगी। उम्मीद है कि मार्च माह के अंत तक विभाग अधिकांश बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने के काम को पूरा कर लेगा। सेक्टर-तीन स्थित ए-फाइव बिजलीघर से सेक्टर-तीन, बल्लभगढ़, नहरपार सोसाइटी सहित करीब 10 इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है। गरमी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने के कारण इस बिजलीघर से बिजली कट लगाकर आपूर्ति की गई थी। इसे देखते हुए एचवीपीएनएल ने इस बिजलीघर में 100 एमवीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 160 एमवीए का ट्रांसफार्मर बदलने की योजना तैयार की थी। स...