अररिया, नवम्बर 15 -- विजय कुमार मंडल छठी बार बने विधायक, लोगों में खुशी व्याप्त कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सिकटी विधान सभा के मतदाताओं ने एक बार फिर भाजपा के विजय कुमार मंडल पर भरोसा जताया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वीआईपी के हरि नारायण प्रमाणिक को पाराजित किया है। दरसल विजय कुमार मंडल को अपने पिता व क्षेत्र के कद्दवार नेता नंदकेश्वर मंडल से विरासत में राजनीति मिली थी। हालांकि नंदकेश्वर मंडल कई बार चुनाव लड़े, लेकिन विधायक बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सका लेकिन उनके पुत्र विजय कुमार मंडल ने जीत का रिकार्ड ही बना दिया है। अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के केबट जाति से आने वाले 57 वर्षीय मिैट्रक पास विजय मंडल छठी बार जीत दर्ज कर विधान सभा पहुंचेंगे। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी विजय मंडल सिकटी से लगातार तीसरी बार जीत कर हैट्रिक लगाए हैं जबकि विध...