बदायूं, अगस्त 6 -- बदायूं, संवाददाता। एक मां की गोद सूनी हो गई। छह बहनों का इकलौता भाई बहार अब इस दुनिया में नहीं रहा। कहासुनी की एक मामूली वजह ने पहले उसे 56 घाव दिए और फिर बरेली के अस्पताल में जिंदगी छीन ली। मंगलवार को जब बहार की मौत की खबर घर पहुंची, तो सब्र का बांध टूट गया। परिजनों ने छह सड़का पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया। इंसाफ की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए। फुफेरे भाई आकिल हुसैन ने बताया कि बहार पर पांच लोगों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था। शरीर पर 56 घाव थे। इतने घाव किसी हादसे के नहीं हो सकते, यह साफ तौर पर हत्या है। बहार की बहन ने रोते हुए कहा पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है, किसी को गिरफ्तार कर फर्ज पूरा कर लिया। इंसाफ तो अब भी अधूरा है। इतना ही नहीं, बहार के भाई ने पुलिस पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया। उसका कहना है कि ...