उन्नाव, मई 23 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के 'उम्मीदों का शहर स्थित कॉलोनी में रहने वाला पति अपने छह बच्चों को लेकर गुरुवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंच भांजे पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति ने सीओ सिटी को लिखित पत्र देकर पत्नी को दिलवाए जाने की मांग उठाई है। पति अपनी पत्नी पर घरेलू सामान व जेवरात उठाकर ले जाने की भी बात कही है। पति हसीन अहमद ने बताया कि उसकी पत्नी शहजादी को कानपुर नगर थाना बिठूर का रहने वाला भांजा छोटू पुत्र मुन्ना 4 मई को दोपहर बहला कर भगा ले गया। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि छोटू ने उसकी पत्नी को बहका कर न केवल घर से भगाया, बल्कि जाते समय वह अपने साथ कीमती जेवर व सामान भी ले गई। उसके कुल छह बच्चे हैं। जिनका पालन पोषण वह अब खुद कर रहा है। उसकी पत्नी अचानक सब कुछ छोड़कर चली गई। जिससे परिवार की स्थिति काफ...