मोतिहारी, सितम्बर 20 -- सिकरहना। पचपकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की छह बच्चे की मां ने गांव के ही एक युवक मो. चुन्नु पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। महिला का कहना है कि उनके पति सउदी अरब में रहते है। पिछले तीन साल से आरोपी उनके साथ अवैध संबंध स्थापित कर रहा था। बुधवार को उसने एक बच्चे को जन्म दी तो आरोपी अपनाने से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बतायी कि महिला को बयान के लिए न्यायालय में भेजा गया है। न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...