कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव की सबीहा बेगम ने बताया कि छह नवंबर को उसकी तीन बकरी, पड़ोसन नजमा की एक, रुख्साना की एक व दिलशाद की दो बकरी चोरी हो गई थी। मामले की तहरीर तभी स्थानीय पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया। इससे परेशान पीड़ितों ने एसपी राजेश कुमार से शिकायत की और बताया कि सभी बकरियों को गांव के ही सब्बू व फहीम ने चोरी किया है। एसपी के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...