पटना, अक्टूबर 27 -- चुनाव में शहरी वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान, डोर टू डोर संपर्क अभियान, मतदाता पर्ची का घर तक वितरण आदि माध्यमों का उपयोग कर रहा है। इसी कड़ी में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा गांधी मैदान में विशाल और संदेशपरक महारंगोली तैयार कराई जा रही है। करीब साढ़े पांच फुटबॉल मैदान के बराबर तैयार हो रही इस रंगोली का क्षेत्रफल 41,310 वर्ग मीटर यानी 4.4 लाख वर्ग फुट है। पटना जिला आईसीडीएस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों, जीविका दीदियों व आम लोगों के सहयोग से छह नवंबर को वोट करेगा पटना की थीम पर यह महारंगोली तैयार हो रही है। 28 नवंबर को इसका अनावरण होगा। महारंगोली की कई विशेषताए हैं। इसकी लंबाई 243 मीटर व चौड़ाई 170 मीटर है। गांधी मैदान पटना में गेट संख्या सात...