मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधेपुर/झंझारपुर,निसं/निप्र। झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम थाने की पुलिस ने गुरुवार को आर्म्स एक्ट के छह फरार अप्राथमिकी आरोपित के घर की दीवार पर इश्तेहार चिपकाया। यह इश्तेहार लौकही एवं खुटौना थाने के गांव में चस्पाया गया। अररिया संग्राम थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा ने बताया कि अररिया संग्राम थाना में आर्म्स एक्ट को लेकर दर्ज प्राथमिकी 12/25 तथा 16/25 में लौकही एवं खुटौना थाना क्षेत्र के गांव के छह लोग अप्राथमिकी आरोपित है। ये सभी छह लोग फरार चल रहे हैं। थानाध्यक्ष में बताया कि न्यायालय के आदेश से यह इश्तेहार चस्पाया गया है। इश्तेहार के जरिये इन सभी अप्राथमिकी आरोपियों को नोटिस दी गई है कि शीघ्र न्यायालय में उपस्थित हों नहीं तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इश्तेहार चिपकाने के दौरान थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा, एसआई...