गुड़गांव, जनवरी 21 -- गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी 2026 से शुरू होकर मार्च 2026 तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं सुबह की पाली में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय अधिकांश विषयों के लिए सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इन परीक्षाओं में जिले के करीब 19 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। पहले दिन हिंदी का पेपर होगा। इसके बाद सामाजिक विज्ञान, इंग्लिश, गणित और विज्ञान समेत अन्य विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। 9वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा 13 मार्च को आयोजित होगी, जिसमें संस्कृत साहित्य सिद्धांत सहित संबंधित संस्कृत विषयों का पेपर होगा। वहीं 11वीं कक्षा ...