उरई, दिसम्बर 31 -- उरई। पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। सूची के अनंतिम प्रकाशन के बाद आम लोगों से दावे और आपत्तियां मांगी गई थीं जिसका समय पूरा हो चुका है। अब आज से छह जनवरी इनका निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद सूचियों का कंप्यूटरीकरण करके छह फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। इस वर्ष कार्यकाल पूरा होने के बाद जिले में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराए जाने हैं। इसको लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। 19 जुलाई से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू कराया गया था। इसके तहत बीएलओ को घर घर जाकर सूचियों के पुनरीक्षण के कार्य में लगाया गया था। इसके बाद 23 दिसंबर को मतदाता सूची का अनन्तिम प्रकाशन करके आम लोगों से इसके अवलोकन के बाद दावे और आपत्तियां मांगी गई थी जो आम लोगों द्वारा तहसीलों में दर्ज कराई गई हैं। अब इनके एकत्रीकरण के...