भदोही, नवम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। आगामी वर्ष जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी कर दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शैलेष कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण की कार्रवाई 14 से 10 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। उसके बाद मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियो कराने की अवधि 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक निर्धारित है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसम्बर को होगा। उसके निरीक्षण को 24 दिसम्बर 30 दिसम्बर तक की अवधि निर्धारित है। बताया कि एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने ...