चित्रकूट, जनवरी 24 -- चित्रकूट। संवाददाता जिला प्रशासन का बुलडोजर अवैध प्लाटिंग स्थलों पर लगातार चल रहा है। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने सीतापुर ग्रामीण क्षेत्र में बिना ले आउट स्वीकृत कराए ही सरफराज खां, कन्नूराम, हरीराम आदि को अवैध प्लाटिंग करने पर नोटिसें जारी की थी। इन लोगों ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिस पर संबंधित स्थलों पर प्राधिकरण ने बुलडोजर से पिलर आदि ध्वस्त करा दिए। डीएम ने पुलकित गर्ग ने बताया कि अब तक अवैध प्लाटिंग चिन्हित करते 17 लोगों को नोटिस जारी की गई है। जबकि छह अवैध प्लाटिंगों को ध्वस्त कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...