सहारनपुर, नवम्बर 18 -- पंचायती मतदाता सूची में संभावित डुप्लीकेट वोटरों के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए, तीन बीडीओ और पांच एडीओ पंचायत को निलंबन तक की कार्यवाही को चेताया है। सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि काम में सुधार करो, अन्यथा निलंबन के लिए तैयार रहो। नोटिस में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए डीएम ने कहा कि मतदाता सूची जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, 24 प्रतिशत संभावित डुप्लीकेट वोटरों के सत्यापन में छह प्रतिशत ही डुप्लीकेट मतदाता सामने आये है। जिला प्रशासन के अनुसार, 2021 के करीब 18 लाख वोटरों वाली पंचायत मतदाता सूची में करीब 24 प्रतिशत यानी 4.46 लाख संभावित डुप्लीकेट वोटर चिन्हित किए गए थे। हालांकि अब तक हुए 2.96 लाख संभावित डुप्लीकेट वोटर्स के सत्यापन मे...