बेगुसराय, जुलाई 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बेगूसराय जिले के छह प्रखंडों से होकर गुजरेगा। यह मंसूरचक, भगवानपुर, वीरपुर, बेगूसराय, मटिहानी व शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड से होकर गुजरेगा। बेगूसराय में इसकी लंबाई 58.300 किलोमीटर होगी। वहीं गंगा नदी पर शाम्हो बिहपुर गांव के पास पांच किलोमीटर लंबा एक प्रमुख पुल बनेगा। शाम्हो व मटिहानी गांवों को रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस वे से स्वीकृत स्पर रोड के माध्यम से जोड़ा जाएगा। ये बातें जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने शुक्रवार को कारगिल विजय भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। हालांकि शाम्हो-बेगूसराय पुल की विस्तृत जानकारी के सवाल को टाल गये। इसके जवाब में उन्होंने सिर्फ यही कहा कि भूमि अधिग्रहण के बाद इसका खुलासा हो पाएगा। डीएम ने बताया कि रक्सौल हल्दिया ग्रीनफी...