बक्सर, जून 4 -- फोटो संख्या- बक्सर, निज संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बुधवार को वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों की टीम ने प्रखंड के कमरपुर, छोटका नुआंव, इटाढ़ी प्रखंड के शाहीपुर व नारायणपुर, नावानगर के बेलहारी, सिकरौल, चौसा, राजपुर व चौगाई प्रखंड में क्रमशः पलिया, अकबरपुर एवं खेवली पंचायतों का भ्रमण कर 950 से अधिक किसानों के साथ संवाद करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, आदि सरकारी कृषि हितकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ खरीफ की मुख्य फसल धान, अरहर, मक्का की वैज्ञानिक तकनीक और मोटे अनाज जैसे-बाजरा, सांवा, कोदो के महत्व से किसानों को अवगत कराया गया। ...