आरा, मई 14 -- आरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के आदेश पर आगामी बिहार विधानसभा को लेकर जिले के कोईलवर, आरा सदर, चरपोखरी, तरारी, जगदीशपुर एवं शाहपुर प्रखंड मुख्यालयों में बीएलओ को प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षकों की ओर से बुधवार को दिया गया। बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्यों की गहन जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए बीएलओ ऐप एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। बीएलओ को केस स्टडी एवं रोल प्ले के माध्यम से मतदान केंद्र क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों का व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया। ------ मारपीट के आरोप में दो को जेल अगिआंव। अजीमाबाद थाना पुलिस ने मारपीट के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपितों में बड़गांव- नारियाडीह के रहने वाले ब्रजेश च...