गोपालगंज, जनवरी 9 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के करीब छह प्रखंडों में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को बांटने के लिए खाद्यान्न नहीं पहुंचा है। जबकि, खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर योजना के लाभुक पहुंच रहे हैं। राशन नहीं मिलने पर बैरंग अपने घर लौट रहे हैं। जानकारी के अनुसार समय से परिवहन अभिकर्ता का चयन नहीं होने से छह प्रखंडों गोपालगंज, बरौली, थावे, सिधवलिया, मांझा, कुचायकोट में किसी भी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के पास जनवरी माह का खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पाया है। जबकि, जनवरी माह का अनाज दिसंबर महीने के अंत तक या जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह तक पीडीएस दुकानों तक पहुंच जाना चाहिए। जिससे कि अनाज का वितरण समय से गरीब लाभुक परिवारों के बी...