बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। ओस की चादर लपेटे सुबह के 7.30 बजे जब बेतिया मझौलिया के ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में वाटर बूथ पर लाइन में लगे हुए थे। तभी सड़क की उसे पार 87 वर्षीय किशोरी देवी वाकर के सहारे वोट डालने आ रही थी। वृद्ध किशोरी को वाकर के सहारे बूथ डालने आता देख पुलिस की कर्मी उन्हें बैठने के लिए कुर्सी लेकर दौड़े। पहले उन्हें बीच रास्ते में ही बैठाया गया इसके बाद किशोरी ने कहा कि उनके 6 पोते है। भरा पूरा घर परिवार है। लेकिन कोई वोट डालने के लिए आगे नहीं आ रहा है लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हर साल जब भी चुनाव आता है। वोट डालने का मौका मिलता है। वह वोट डालने जरूर आती है। अब वह ठीक से चल नहीं सकती इसलिए वाकर का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने अपने दोनों हाथों को दिखाते हुए कहा ...