लखनऊ, जून 8 -- शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर अब कोल्ड चेन सेंटर बनेंगे। इसका प्रस्ताव पास हो चुका है। इन सभी पीएचसी पर ज्यादातर सामान भी पहुंचा दिया गया है। कोल्ड चेन सेंटर बनने से गर्भवती और बच्चों को टीकाकरण के लिए दूर के सरकारी अस्पतालों या केंद्रों पर भटकना नहीं पड़ेगा। उम्मीद है कि इसी माह से इन पीएचसी पर सेंटर स्थापित हो जाएंगे। सीएमओ के अधीन सभी सीएचसी, पीएचसी पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन हर बुधवार और शनिवार को वृहद रूप से किया जाता है। एक पीएचसी पर रोजाना 50 से 70 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से 10 से 15 गर्भवती और बच्चें होते हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि छह नई पीएचसी पर कोल्ड चेन सेंटर बनाए जा रहे हैं। प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है। कुछ सामान भी पीएचसी पहुंचा दिया गया है।...