वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी। यूपी कॉलेज में छह पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुए। कॉलेज में चल रहे कुल 58 में 41 पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। शेष सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम तीन जनवरी तक घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्राचार्य प्रो.धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को वाणिज्य संकाय तृतीय सेमेस्टर, विज्ञान संकाय (गणित) तृतीय सेमेस्टर, विज्ञान संकाय (जीवविज्ञान) तृतीय सेमेस्टर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान प्रथम सेमेस्टर, कृषि विज्ञान स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर (कृषि अर्थशास्त्र) तथा कृषि विज्ञान स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर (पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान) के परिणाम घोषित किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...