बिजनौर, अक्टूबर 15 -- मेडिकोलीगल मामले में मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट (कार्यवाहक सीएमएस) पर छह पसलियों की हड्डियां टूटने पर भी रिपोर्ट सामान्य देने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा गया है। नोटिस के मुताबिक उक्त रिपोर्ट के आधार पर इलाज नहीं कराने पर बीमारी बढ़ने से शारीरिक हानि हुई। पीड़ित की ओर से वकील ने रेडियोलॉजिस्ट डा. बीआर त्यागी को 76 लाख रुपये अदायगी के लिए नोटिस दिया गया है। नोटिस में अधिवक्ता चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि दो जून 2025 को हमले में घायल नितिन कुमार का हल्दौर सीएचसी पर मेडिकल कराया और एक्सरे के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था। चार जून को नितिन ने कस्बे में ही एक्सरे कराया। जिसमें पसली की हड्डियां फैक्चर आई। पांच जून को जिला अस्पताल में एक्सरे कराने पर चिकित्सक ने पसली की हड्डी ठीक बताई और एक्सरे ...