देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया पुलिस का लगातार पशु तस्करों पर शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार की रात छह पशु तस्प्करों पर पुलिस की तरफ से गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में खलबली मच गई है। पुलिस कुछ और तस्करों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना के ग्राम सोफीगढ़ का रहने वाला अब्दुल्लाह पुत्र फरीद पशु तस्करों का गैंग चलाता है और पशु बिहार भेजता है। सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने इस गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जिसमें गैंग लीडर अब्दुल्लाह के अलावा सदस्य अनुराग यादव निवासी पड़रिया फौलादपुर थाना बसखरी जिला आंबेडकर नगर, बंटी राजभर निवासी सहेला थाना पवई जनपद आजमगढ़, अरशद निवासी लमहन थाना महराजगंज जिला जौनपुर शामिल हैं। वहीं भटनी पुलिस ने भी दो पशु तस्करो...