भदोही, फरवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं जिले में आज यानि 15 फरवरी से शुरू होंगी। कालीन नगरी में छह परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 4754 विद्यार्थी दिमागी कसरत करेंगे। उधर, परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुक्रवार की शाम तक पूरा कर लिया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं की परीक्षा सीसी कैमरों की निगहबानी में होंगी। 15 फरवरी से परीक्षाओं को शुरू किया जाएगा जबकि समापन 18 मार्च को होगा। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। अंतिम परीक्षा का आयोजन चार अप्रैल को किया जाएगा। जिले में हाईस्कूल के 2551 और इंटर के 2203 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। इस...