प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के चार पदों और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक भूवैज्ञानिक के दो पदों पर चयन के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर शुक्रवार से आवेदन शुरू हुए। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान के लिए 28 जुलाई तक का मौका दिया गया है। अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में चार अगस्त की शाम पांच बजे तक जमा होगी। आयोग ने साफ किया है कि ओटीआर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भविष्य में सभी सूचनाएं प्रेषित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...