अररिया, मई 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के छह पंचायत के छह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोलों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए बुधवार को विशेष शिविर आयोजित की गई है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि डुमरिया पंचायत के डूब्बटोला वार्ड 13, कुआड़ी पंचायत के भूमपोखर, कुर्साकांटा पंचायत के खुटाहरा वार्ड संख्या 13, लक्ष्मीपुर पंचायत के महादलित टोला भुतहा, रहटमीना पंचायत के स्कूल टोला व सिकटिया पंचायत के महादलित टोला वार्ड संख्या 11 में विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में सरकार के द्वारा संचिालित 22 तरह के योजनाओं का लाभ देने के लिए एससी एसटी परिवार के लोगों से आवेदन लिया गया है। प्राप्त आवेदन का जल्द निष्पादन कर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। वहीं बीपीआरओ अमित मिश्रा ने बताया कि पिछले विशेष शिविर में मिले आवेदन का निष्पादन भी ...