सासाराम, अप्रैल 26 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड क्षेत्र की छह पंचायतों में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अधिकारियों ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजित कर सरकारी योजनाओं से वंचितों को लाभ दिलाया गया। बीडीओ अंकिता जैन ने बतायी कि हुरका, तिलौथू पूर्वी, चितौली, चंदनपुरा, इंद्रपुरी व केरपा पंचायत की अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजित कर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचितों की पहचान की गई। उनसे आवेदन लिए गए। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, आवास योजना, ई-श्रम कार्ड, भूमि बंदोबस्ती, आयुष्मान कार्ड , बच्चों के विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र में दाखिला, पेंशन योजना, कौशल विकास योजना, हर घर नल जल, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, वृद्ध...