गोपालगंज, फरवरी 17 -- मांझागढ़। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड की छह पंचायतों में छह ग्राम कचहरी सचिव की बहाली की जाएगी। जिसके लिए 731 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें सबसे अधिक गौसिया पंचायत व सबसे कम जगरनाथा पंचायत के अभ्यर्थी शामिल हैं। उक्त पंचायतों में सचिव की बहाली के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड की गौसिया , छवहीं तक्की , मांझा पश्चिमी , मांझा पूर्वी , जगरनाथा व सफापुर पंचायतों में कचहरी सचिव के पद रिक्त हैं। करीब 731 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शनिवार को बहाली के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। बीपीआरओ सुष्मिता मिश्रा ने बताया कि मेरिट लिस्ट पर दावा आपत्ति के लिए दस दिनों का समय दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...