बुलंदशहर, जून 8 -- बीबीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्री-स्टेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए जगह सुनिश्चित की है। इन खिलाड़ियों का प्री-स्टेट मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तर पर चयन किया गया है। इनमें ध्रुव त्यागी, मीत भाटी, राजीव कुमार, काव्या चौधरी, कनन सैनी और ध्रुव सिंह शामिल हैं। कोच रितेश चौधरी ने विश्वास जताया कि स्टेट लेवल पर भी ये खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। निदेशक राम चोपड़ा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि बीबीसी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी छात्रों को मंच प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...