बदायूं, अक्टूबर 1 -- गांव सिद्धपुर चित्रसेन और खैराती नगर में सोमवार की रात चोरों ने निजी नलकूप को निशाना बनाया और उसमें से स्टार्टर और कॉपर तार को चुराकर फरार हो गए। सिद्धपुर चित्रसेन ग्राम प्रधान पति राहुल देव शाक्य ने बताया उनके गांव में ओमप्रकाश पुत्र छम्मनलाल, गीतेश पुत्र यादराम शाक्य, बाबूराम पुत्र कुंवर बहादुर, लेखराज प्रजापति पुत्र होरीलाल, उदयराज पुत्र दयाराम और खैराती नगर निवासी धनीराम के खेतों में बने निजी नलकूपों से चोर मोटर का स्टार्टर और कॉपर तार को चुराकर फरार हो गए। पीड़ित किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...