सीवान, अक्टूबर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के लिए छह नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में गुरुवार से मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आरंभ हुआ, जो दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन जिले के विभिन्न केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जेडीए इस्लामिया उच्च विद्यालय में 648, गयादास इंटर कॉलेज में 720, राजा सिंह महाविद्यालय में 576, राजदेव सिंह महाविद्यालय में 720, नया बाजार उर्दू विद्यालय में 576, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय में 504, राजवंशी देवी बालिका विद्यालय में 432 और दरोगा प्रसाद राय महाविद्यालय में 576 मतदान कर्मियों को प्रशि...