अमरोहा, मई 30 -- अमरोहा। जिले में विप्लुत होने की कगार पर पहुंची नदियों को पुनर्जीवित कराने की कवायद चलाई गई है। इसके तहत जिले की छह नदी क्षेत्रों से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाते हुए सफाई कराई जाएगी। नदियों के किनारे पौधरोपण किया जाएगा। हसनपुर क्षेत्र में बहने वाली ब्राह्य नदी में वर्ष भर पानी रहता है। इस नदी को बगद नदी से जोड़ा जाएगा। जिससे बगद नदी में जलधारा बह सके। जिले के अंतर्गत आने वाली छह नदियों का सर्वे कराया जा रहा है। नदी क्षेत्रों पर कहा-कहा अतिक्रमण हैं, उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। शुक्रवार तक सर्वे रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। डीएम, सीडीओ,पीडी शनिवार को नदी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि जिले में गंगा नदी के अलावा बगद नदी, ब्राहा नदी, कृष्णी नदी, यगद नदी, मतवाली नदी, सोत नदी, बान नदी व गागन नदी बहती हैं। इनमें से...