फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए छह नए फीडर तैयार करने जा रहा है। इस कार्ययोजना पर करीब दो करोड़ का बजट खर्च होगा। अगले माह से नए फीडर बनाने का काम शुरू होने की उम्मीद है। झाड़सेंतली स्थित 66केवी ओरिएंट स्टील बिजलीघर से औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है। फिलहाल हरफली गांव में 220केवी का बिजलीघर तैयार हो चुका है। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम ने अलग-अलग प्रस्ताव तैयार किए हैं। इनमें एक सेक्टर-59 के लिए नया फीडर बनेगा तो ओरिएंट स्टील बिजलीघर से पांच फीडर को हरफली से जोड़ेगा।दिल्ली जोन के मुख्य अभियंता ने इस कार्ययोजना को मंजूरी दे दी। जुलाई माह के अंत तक इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, ओरिएंट स्टील बिज...