प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज को सीसीटीवी कैमरे से लैस छह आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं। मंगलवार को लीडर रोड डिपो कार्यशाला में रशियन कंपनी आरजी मोबिलिटी की ओर से छह इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया। इन बसों का संचालन प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और लखनऊ रूटों पर किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रशियन कंपनी के साथ समझौता किया था। यूपी को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं इसमें 33 बसें प्रयागराज के नाम हैं। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह, आरजी मोबिलिटी प्रबंधन की ओर से जनरल डायरेक्टर सर्गेई कुलिकोव, डायरेक्टर नादेज़्दा ज़ालेस्काया, एडिशनल डायरेक्टर धीरज शर्मा, बिजनेस पार्टनर शुभाशीष भट्टाचार्य (वृक्ष कंसल्टेंट) और तुषार...