हाजीपुर, जून 27 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि बागदुल्हन नगर परिषद कार्यालय के समीप शुक्रवार को छह नंबर फीडर में 11 केवी का तार टूटने से फीडर ब्रेक डाउन हो गया। फीडर के ब्रेक डाउन होने से शहर के एक बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। फीडर के ब्रेक डाउन होने की सूचना पर कामगार को फॉल्ट खोजने के लिए भेजा गया। फॉल्ट खोजने के दौरान बागदुल्हन में 11 केवी फीडर का तार टूटा हुआ था। कामगारों ने जम्फर खोलकर शेष इलाकों में बिजली सप्लाई बहाल किया गया है। स्थानीय नीरज शाही ने बताया कि छह नंबर फीडर में नियमित रूप में मेंटेनेंस कार्य नहीं होने के कारण बार बार बिजली गुल होने की बड़ी समस्या है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड के कारण फ्यज वायर जलने और पीक आवर में लो-वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। फीडर में तार जोड़ने के लिए कामगार प्रयास थे। कामगा...