प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में क्वालिटी से समझौता करके सामान बेचने वाले छह दुकानदारों पर तीन लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एडीएम सिटी कोर्ट से यह आदेश जारी हुआ है। जुर्माना जमा न करने की दशा में सभी के खिलाफ आरसी जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। सूबेदारगंज में ताजा पनीर केंद्र के संचालक बृजेश केसरवानी व कमल किशोर केसरवानी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनके यहां जब्त की गई पनीर की क्वालिटी सही नहीं थी। वहीं मटियारा रोड पर दुकान अजीत कुमार जायसवाल पर 10 हजार रुपये और कृष्ण कुमार जायसवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यहां पर प्रतिबंधित खुला धनिया बेचा जा रहा था। अजीत कुमार जायसवाल पर 10 हजार रुपये जुर्माना इसलिए लगाया गया है कि वो दुकान पर सामान बेच रहे थे, जबकि कृष्ण कुमार पर...