झांसी, दिसम्बर 2 -- सहायक नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में टीजीटी परीक्षा तैयारी की बैठक हुई। जिसमें नोडल अधिकारी ने कहा कि परीक्षा नकल विहीन करानी है। इसके लिए सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रहें। वॉयस रिकार्डर भी ऑन रहें। जितने भी स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट है वह पूरी तरह एक्टिव रहेंगे। आगामी 6 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा) परीक्षा -2025 होनी है। जनपद में (प्रत्येक सत्र में अलग अलग विषय) नगर के 22 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में सुबह 09:00 से 11:00 बजे तक व दूसरी पाली में 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। सहायक नोडल अधिकारी परीक्षा/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने परीक्षा को सकुशल,सुचिता और शांतिपूर्...