अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत छह दिसंबर को रजबपुर क्षेत्र के महाराज अग्रसेन डिग्री कालेज मैदान पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह अलग-अलग तहसीलों में न होकर इस बार जिला स्तरीय एक ही स्थान पर होगा। समारोह में 500 से अधिक बेटियों के हाथ पीले होंगे। योजना के तहत करीब 880 बेटियों ने आवेदन किया था, सत्यापन की कार्रवाई जारी है। सत्यापन के दौरान काफी संख्या में आवेदनकर्ता अपात्र भी मिले हैं, जिनके नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि सरकार ने योजना के तहत प्रति जोड़ा खर्च बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इसमें 60 हजार रुपये की धनराशि सीधे कन्या के खाते में (डीबीटी के माध्यम) से भेजी जाती है जबकि 25 हजार रुपये के उपहार व 15 हजार रुपये विवाह आयोजन पर खर्च...