मथुरा, दिसम्बर 5 -- छह दिसंबर को विभिन्न संगठनों द्वारा शौर्य दिवस मनाने और जन्मस्थान की देहरी पूजन करने की घोषणा के बाद जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह के आसपास पर्याप्त सुरक्षा इंताजामात किये हें। करीब 150 लोगों को पाबंद कर दिया गया है। शुक्रवार शाम से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व ईदगाह तक न पहुंच पाए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। करीब 150 से अधिक लोगों को पुलिस शांतिभंग में पाबंद कर चुकी है। बताते चलें कि छह दिसंबर को बाबरी ध्वंस के बाद हिन्दुवादियों द्वारा इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। शनिवार छह दिसंबर को शांति व्यवस्था बनाने रखने को लेकर जहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। इसके लिये स्थान...